शीना हत्याकांड: इंद्राणी और पीटर से 12 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ

Thursday, Sep 03, 2015 - 12:29 AM (IST)

मुंबई: पुलिस आज शीना बोरा हत्या मामले में स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी तथा दो अन्य आरोपियों को आमने सामने लेकर आई और उन सभी से गहन पूछताछ की। मुंबई के खार पुलिस स्‍टेशन में सभी आरोपियों से करीब 12 घंटे तक पूछताछ हुई।

पूछताछ के बाद पीटर मुखर्जी थाना से वापस चले गये। उन्‍होंने पूछताछ के बारे में मीडिया से बातचीत नहीं की। गौरतलब हो कि अपना बयान दर्ज कराने के लिए पीटर मुखर्जी आज सुबह खार पुलिस थाने पहुंचे। हत्याकांड में कथित रुप से शामिल इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और चालक श्याम राय को भी थोड़ी देर बाद वहां लाया गया।
 
वहीं शीना बोरा हत्‍याकांड मामले की पड़ताल करने के लिए मुंबई पुलिस कोलकाता में सिद्धार्थ दास के घर पहुंची। सिद्धार्थ दास से पुलिस ने पूछताछ पूरी कर ली। एक पुलिस दल वोरली क्षेत्र में पीटर के आवास पर भी गया और खन्ना का लैपटाप जब्त किया जो जांच में मदद करेगा। समझा जाता है कि पुलिस ने पीटर और उनके वकील की मौजूदगी में तीनों आरोपियों से पूछताछ की। 24 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद शायद यह पहला मौका है जब इस तरह का आमना सामना कराया गया है।
 
इंद्राणी पर आरोप है कि वित्तीय विवाद को ले कर उसने 2012 में पूर्व पति खन्ना और चालक राय की मदद से शीना की हत्या की थी। शीना एक अन्य पूर्व पति से इंद्राणी की बेटी थी। पीटर पिछले हफ्ते पुलिस स्टेशन गए थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने उनका लिखित बयान स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने उनसे कहा था कि जब जरुरत पडेगी उन्हें पूछताछ के लिए बुला लिया जाएगा।
 
इससे पहले, एक स्थानीय अदालत ने तीनों आरोपियों - इंद्राणी, खन्ना और राय - की पुलिस हिरासत पांच सितंबर तक बढ़ा दी थी। पीटर ने 13 साल पहले इंद्राणी से शादी की थी और उन्होंने इंद्राणी के साथ मिल कर एक मीडिया कंपनी स्थापित की थी। उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें नहीं पता कि शीना बोरा उनकी पत्नी की बेटी है और इंद्राणी ने उसका परिचय अपनी बहन के रुप में कराया था। कल फिर से पीटर मुखर्जी से  पूछताछ हो सकती है।
Advertising