चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलेंगे पाकिस्तान के राष्ट्रपति

Tuesday, Sep 01, 2015 - 02:40 PM (IST)

बीजिंग:  पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन चीन की 4 दिन की यात्रा पर आज बीजिंग पहुंच रहे है। अपनी इस यात्रा के दौरान वह द्धितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान पर विजय की 70वीं वर्ष गांठ के समारोह में भाग लेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति विश्व के उन 34 राष्ट्राध्यक्षों में शामिल हैं जो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की परेड के समय उपस्थित रहेंगे।  

 
पाकिस्तान के चीन स्थित राजदूत ने संवाददाताओं को बताया कि चीन के निमंत्रण पर पाकिस्तान की सेना के 75 सैनिक भी परेड में भाग लेंगे। राष्ट्रपति हुसैन अपनी इस यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलेंगे। 
Advertising