हाफिज सईद की नई चाल, मुंबई हमले को याद कर बहाए आंसू!

Monday, Aug 31, 2015 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अब अपने गुनाहों को छुपाने के लिए नया पैंतरा अपनाया है। दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में हाफिज ने 2008 में हुए मुंबई हमले की निंदा की है। यह पहली बार है कि इस हमले को लेकर हाफिज सईद ने घड़‍ियाली आंसू बहाए हो। 

न्यूज चैनल से बातचीत में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि हमले के दिन ही हमने घटना की निंदा करते हुए कहा था कि यह गलत हुआ। आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्‍या की। शो के दौरान हाफिज ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की वार्ता टूटने पर भी अपने विचार रखे और साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमले बोले। उसने कहा कि भारत जंग का जनून फैला रहा है। 

गौरतलब है कि उधमपुर से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद ने हाफिज को लेकर कुछ दिन पहले सनसनीखेज खुलासा किया था। नवेद ने पूछताछ में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को बताया था कि हाफिज सईद लश्कर के कैंपों में 2 बार आया था। हाफिज ने कैंप में आतंकियों का हौसला बढ़ाने के साथ दो बार भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण भी दिए थे।

Advertising