पाक की धमकी, जंग थोपी तो भारी नुकसान को तैयार रहे भारत

Monday, Aug 31, 2015 - 09:52 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत को धमकी दी है कि अगर उसने जंग थोपने की कोश‍िश की तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा। रविवार को सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कुंदुनपुर गांव के दौरे में मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, पाकिस्तान की सेना किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेगी। 

सरकारी रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, आसिफ ने कहा कि भारतीय बलों की कायराना कार्रवाई से मातृभूमि की रक्षा की देश की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है। भारत का वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है कि वह पाकिस्तान में आतंकवाद की मदद करता है और सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे की गोलीबारी कर तनाव पैदा करता है। उनकी टिप्पणी सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बढ़ते तनाव के बाद आई है। 

आसिफ ने आरोप लगाए कि पाकिस्तान में भारत के हस्तक्षेप का सबूत उनके के पास है, जो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पेश करेंगे। 

Advertising