यहां पुरुष करते हैं प्रेगनेंसी से जुड़े बदलावों को महसूस (Watch Pics)

Sunday, Aug 30, 2015 - 02:37 PM (IST)

चीन :चीन के शांघाई में दस दिनों का एक एेसा मॉमी कोर्स चलाया जाता है जहां पुरुषों को एेसा एहसास करवाया जाता है कि गर्भवती महिलाओं के शरीर में प्रसव से पहले और बाद में कितने बदलाव आते है ।औरतों को जिन दर्दों का सामना करना पड़ता हैं वो यहां पर पुरुषों को सहना पड़ता है और यही नहीं जो पुरुष इसमें हिस्सा लेते है उन्हें 10 दिन तक इसी स्थान पर रहना पड़ता है और वही अच्छी तरह से बता सकते है कि एक महिला में बच्चा पैदा करने और उन्हें संभालने के दौरान उनके शरीर में कैसे बदलाव आते हैं?

पुरुषों को नकली ब्रेस्ट पहनने को दी जाती है और यही नहीं उन्हें ब्रा, पैजामा भी पहनने को दिया जाता है और बच्चों की जगह गुड्डे-गुड्डी को संभालना होता हैं।शरीर में दर्द का एहसास करवाने के लिए पेट और ब्रेस्ट पर क्लिप लगाए जाते हैं। उनके निपल्स को भी क्लिप किया जाता है। उससे होने वाली सूजन महसूस करवाई जाती है ।यहां पर रहने वाले मर्दों ने माना कि महिलाएं काफी मजबूत होती हैं जो बच्चों को संभालने के साथ- साथ दर्द को भी सहन कर लेती हैं ।

Advertising