तस्वीरों में देखें : दुनिया की सबसे लंबी सुरंग

Friday, Aug 28, 2015 - 11:44 AM (IST)

स्विट्जरलैंड : दुनिया की सबसे लंबी और गहरी रेलवे सुरंग स्विट्जरलैंड में बनकर तैयार हो चुकी है ।पहले जापान की सीकन टनल सबसे लंबी सुरंग थी जो 14.5 मील लंबी थी लेकिन अब ये रेलवे सुरंग उससे भी लंबी है जिसकी लंबाई 35 मील है और इसका नाम NEAT Gotthard Base Tunnel जो 1 जून 2016 को यात्रियों के लिए खोली जाएगी और यही नहीं ये स्विटजरलैंड के ज्यूरिच से इटली के मिलान में सफर करने वाले यात्रियों को ये दूरी बस दो घंटे और पचास मिनट में तय करवा देगी। 

इस ambitious project का काम 20 साल पहले 1996 में शुरु किया गया था ।इसको बनाने में  लगभग छह बिलियन का खर्च आया। लगभग 2000 वर्करों की सहायता से इस टनल को बनाने का काम पूरा किया गया।इस टनल का पहला सेफ्टी टेस्ट अक्टूबर में किया जाएगा।

Advertising