खुलासाः 10 साल बाद भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है पाकिस्तान!

Friday, Aug 28, 2015 - 12:47 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अगले 5 से 10 वर्षों में पाकिस्तान के पास कम से कम 350 परमाणु हथियार होंगे और वह दुनिया का तीसरा सबसे अधिक न्यूक्लियर हथियारों वाला देश बन जाएगा।

कार्नेगी एंडोमैंट फार इंटरनैशनल पीस और स्टिम्सन सैंटर द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान भारत का डर दिखा कर तेजी के साथ अपनी परमाणु क्षमता का विकास कर रहा है। वह एक साल में 20 परमाणु हथियार तैयार कर सकता है। दूसरी ओर भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में प्लूटोनियम का बड़ा भंडार है लेकिन भारत इस प्लूटोनियम का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर बिजली उत्पादन के लिए कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘अगर रोकथाम में सफलता नहीं मिल रही तो लगता है कि पाकिस्तान का भारत के साथ परमाणु युद्ध में हारने का कोई इरादा नहीं है।’’ दोनों संगठनों ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से भारत की परमाणु और परंपरागत सैन्य क्षमताओं के मामले में आगे निकलना चाहता है या कम से कम उसके समान होना चाहता है, उसमें परमाणु संबंधी भविष्य पाकिस्तान के लिए भारत से ज्यादा निराशाजनक लगता है। 

Advertising