नवाज-मोदी के बीच कोई बैठक विचाराधीन नहीं

Thursday, Aug 27, 2015 - 08:44 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आगामी सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की आमसभा की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच किसी बैठक की संभावना से आज इनकार किया।  

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने यहां मंत्रालय की साप्ताहिक ब्रीङ्क्षफग के दौरान बताया कि सितंबर में होने वाली संरा आमसभा की 70वीं वार्षिक बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच किसी मुलाकात का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘ बाहरी देशों में तैनात पाकिस्तान के राजदूतों को निर्देश दिया गया है कि वे जिन देशों में तैनात हैं, उस देश को उन्हें पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं को बढ़ावा देने में भारत की संलिप्तता से अवगत कराना है।’’   
 
प्रवक्ता ने साथ ही कहा,‘‘संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने भी अंतरराष्ट्रीय संगठन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत रद्द होने सहित भारत-पाकिस्तान के बीच घटित हाल के घटनाक्रम से अवगत कराया है।’’ उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि एनएसए स्तर की बातचीत भारत की शर्तों के कारण रद्द की गयी। 
Advertising