चीन एस्केलेटर हादसा का नया VIDEO, बाल-बाल बची थीं दो कर्मचारी!

Friday, Jul 31, 2015 - 10:05 AM (IST)

बीजिंग: चीन के हुबेई प्रांत में जियांगशू शॉपिंग सेंटर में हुए एस्केलेटर हादसे का यूट्यूब पर नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मॉल की दो महिला कर्मचारियों को कुछ देर पहले ही हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचते देखा जा सकता है। चीन के स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने दो मिनट की यह फुटेज जारी की है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 26 जुलाई को एस्केलेटर में फंसकर एक महिला की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त महिला के साथ दो साल का बच्चा भी था, लेकिन उसकी सूझ-बूझ से बच्चे की जान बच गई थी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव निकाला जा सका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एस्केलेटर की मरम्मत हुई थी। इंजीनियर्स ने उसका मेटल पैनल तो लगा दिया था, लेकिन उसके पेंच कसना भूल गए थे। पैनल पर पैर रखते ही महिला उसमें फंस गई। हालांकि, उसने गोद में उठाए बच्चे को तुरंत आगे की ओर धकेल दिया। वहां खड़े कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच, मां पैनल में फंस गई और उसकी मौत हो गई। महिला का नाम शियांग लियूजुआन था। वह 30 साल की थी।

Advertising