अब गन देखते ही आपको अलर्ट करेगा GunDetect

Thursday, Jul 16, 2015 - 02:27 PM (IST)

जालंधर। किसी गन को देखते ही आपको अलर्ट करने आ गया है GunDetect कैमरा। अब आपको न घर में रखी अपनी गन से छेड़छाड़ की कोई चिंता रहेगी और न किसी को गन लेकर घर में घुसने पर सुरक्षा की फ्रिक। असल में GunDetect कैमरा  NanoWatt डिजाइन में दुनिया की पहली ऐसी कंज्यूमर सिक्योरिटी डिवाइस है, जो गृह स्वामी को उसके घर में गन के बैंजा इस्तेमाल के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है। वहीं जाने-अनजाने में आपके बच्चे के गन तक पहुंचने की स्थिति में आपको अलर्ट करती है।

इंजीनियरों की अनुभवी टीम द्वारा बनाया गया यह कैमरा घर में गन की मौजूदगी के साथ ही गनमालिक को फौरन सूचित करता है। चूंकि अमेरिका में गन सुरक्षा अधिवक्ताओं व आम जनता के बीच आला दर्जे का मुद्दा है, ऐसे में GunDetect कैमरे के बाद यह समस्या खत्म होती दिखाई दे रही है। इसका प्रीमियम मॉडल $ 549 में उपलब्ध है। यह गन एक्टीविटी को लेकर अलर्ट करने के मामले में दुनिया का पहला घरेलू सुरक्षा उपकरण है, जो प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी पर आधारित है।  बड़ी बात यह है कि यह रात के अंधेरे में भी कारगर है। साथ ही घर के बाद कार के लिए भी GunDetect driverless विकसित किया जा रहा है। 
Advertising