नेपाल में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, सहमे लोग

Sunday, Jul 05, 2015 - 02:19 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल में भूकंप के दो मामूली झटके आए जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया और वे घबरा कर अपने घरों से खुले इलाकों की तरफ भागे। 


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 4.6 तीव्रता का पहला झटका कल देर रात एक बजकर 27 मिनट पर आया जिसका केंद्र काठमांडो से पूर्व में 75 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था। दूसरा झटका आज सुबह दस बजकर सात मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.2 थी और केंद्र काठमांडो से पश्चिम में 60 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में था।  


इससे पहले नेपाल में अप्रैल और मई में आए दो बड़े भूकंपों की वजह से करीब 9,000 लोग मारे गए और भारी तबाही हुई। इसके बाद से देश में चार या उससे ज्यादा तीव्रता के कुल 342 झटके आ चुके है। इस हफ्ते की शुरूआत में दो दिनों के अंदर करीब छह झटके महसूस किए गए थे।

Advertising