टयूनीशिया में आपातकाल की घोषणा

Saturday, Jul 04, 2015 - 08:30 PM (IST)

टयूनिश : टयूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैड एसेब्सी ने एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद आज देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की। आपातकाल लगने से सरकार को कडे फैसले करना और आसान हो जाएगा। आपातकाल लगने से सेना तथा पुलिस को और अधिकार मिलेगे।

टूयनीशिया में इससे पहले वर्ष 2011 में आपातकाल लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि हाल में आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला किया था जिसमे 38 विदेशी पर्यटक मारे गए थे जिनमे ज्यादातर ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। 
Advertising