भूकंप से पहले अलर्ट करेंगे जानवर!

Saturday, Jul 04, 2015 - 12:01 PM (IST)

बीजिंगः भूकंप के झटकों को भांपने के लिए चीन के वैज्ञानिक जानवरों का सहारा ले रहे हैं। मॉडर्न एक्सप्रैस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार,  चीन के पूर्वी प्रांत जिआंगसु की राजधानी नानजिंग में भूकंप विशेषज्ञों ने चिड़ियाघरों और जानवरों के पार्कों में 7 अवलोकन केंद्र स्थापित किए हैं। युहुआतेई ज़िले का इकॉलॉजिकल पार्क भूकंप जांचने का केंद्र बन गया है।

वैज्ञानिकों ने हज़ारों जानवरों के स्वभाव में होने वाली तब्दीली पर नज़र रखी हुई है इस पार्क में 2,000 मुर्गियां, 200 सुअर और 2 वर्ग किलोमीटर तक फैला मछलियों का तालाब है। पार्क में चारों तरफ कैमरे लग चुके हैं और कर्मचारी दिन में दो बार भूकंप ब्यूरो को जानवरों के व्यवहार की रिपोर्ट भेजेंगे।

मॉनिटरिंग साइट होंगशान फॉरेस्ट जू के एक सदस्य शेन झीजुन का कहना है कि भूकंप को भांपने के लिए जानवर किसी विशेष तकनीक की तरह ही प्रभावकारी हो सकते हैं। उनका कहना है, "अगर चिड़ियों की पूंछ कुत्तों की तरह हिलने लगी है तो यह चिड़ियों में बेचैनी के संकेत हो सकते हैं और आपको उस पर ध्यान देना चाहिए।" जानवरों का व्यवहार भूकंप की पूर्व चेतावनी दे सकती है।

Advertising