''अपने देश से गरीबी पूरी तरह खत्म करेंगे''

Saturday, Jun 20, 2015 - 03:45 PM (IST)

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश से गरीबी खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। 

शी देश के दक्षिण पश्चिम प्रांत ग्वेजो में आयोजित सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब ग्रामीण इलाके देश की समृद्धि के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती हैं।

गौरतलब है कि इस प्रांत में इस महीने की शुरुआत में 4 बच्चों ने गरीबी से तंग आकर जहर खा लिया था। बच्चों की मौत से देश में एक नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, काम की तलाश में लोग शहरों का रुख कर रहे हैं, जिससे बच्चे और बुज़ुर्ग गरीब ग्रामीण इलाकों में पीछे छूट रहे हैं।

Advertising