इस देश का दावा, खोज निकाला Aids का इलाज

Friday, Jun 19, 2015 - 06:48 PM (IST)

सोल : उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने मर्स, इबोला और एड्स जैसी बीमारियों की दवा खोजने में सफलता पा ली है। विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम केे लिए जाने जाने वाले तानाशाही शासन वाले देश ने एक एेसी दवा खोजने के बारे में आज घोषणा की जो मर्स, इबोला और एड्स को रोक सकती है। इस देश ने हालांकि इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किया और उसका दावा व्यापक तौर पर संशय पैदा करने वाला प्रतीत होता है। 

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने जिसेंग और अन्य अवयवों से कुमडांग-2 विकसित की है। उत्तर कोरिया का दावा एेसे समय में आया है जब दक्षिण कोरिया में पिछले महीने से लेकर अब तक मर्स से दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से लोग अधिक बीमार हुए हैं।

Advertising