पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पेश किया गया संसदीय प्रस्ताव

Friday, Jun 19, 2015 - 09:06 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सांसद तुलसी गब्बार्ड ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक संसदीय प्रस्ताव पेश किया।  कल सदन में प्रस्ताव पेश करने से पहले गब्बार्ड ने कहा, ‘‘लंबे समय से खुद भी योगाभ्यास करने के दौरान मैंने अपने जीवन पर योग के सकारात्मक परिणामों को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया है। आज इस प्रस्ताव को पेश करते हुए और दूसरे लोगों के साथ योग के असल अर्थ साझा करते हुए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’  
 
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर अपनाए जाने की प्रशस्ति करने वाले इस प्रस्ताव को कई प्रतिष्ठित सांसदों का समर्थन प्राप्त है। यह प्रस्ताव योग के महत्व के बारे में पिछले साल प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए व्याख्यान का भी जिक्र करता है। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यह प्रस्ताव उन आदर्शाें का समर्थन करता है जिसका प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस करता है और यह सभी लोगों को प्रेरित करता है कि वे 21 जून को इसमें भाग लें। 
Advertising