अमरीका के राज लगे एक हैकर के हाथ!

Tuesday, Jun 16, 2015 - 11:36 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी सरकार के राज एक हैकर के हाथ लग गए हैं। इस हैकर ने सरकारी डॉटा को चुराकर सैक्स, झूठ व सच से संबंधित कई सनसनीखेज गोपनीय जानकारियों का पर्दाफाश कर दिया है, जिससे अधिकारियों की तो नींद उड़ी ही है साथ ही में आम लोग भी परेशान हैं।

इतना ही नहीं, उसके हाथ लाखों अमरीकी अधिकारियों व नागरिकों की विस्तृत गोपनीय जानकारी भी लग गई है, जिसे वह अपने फायदे के लिए कभी भी इस्तेमाल कर सकता है।

हैकर ने पिछले सप्ताह ह्वाइट हाउस के कार्मिक प्रबंधन विभाग की फाइलों को हैक किया था। इनमें ढेरों ऐसी जानकारियां हैं, जिसका फायदा विदेशी जासूस व अमरीका के दुश्मन देश उठा सकते हैं। मसलन वह गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी देकर अपना हित साधने का प्रयास कर सकते हैं।

अमेरिकी जांच एजैंसियों ने इसके पीछे चीन का हाथ होने की आशंका जताई है। उनका मानना है कि जानकारी के जरिये चीन उसके अधिकारियों व नागरिकों का भयादोहन कर सकता है। सेवा निवृत्त जनरल माइकल हेडन ने कहा, "यह चीन के लिए नहीं, बल्कि हमारे लिए शर्म की बात है।"

Advertising