बहन की मौत के बाद आई मेल, तस्वीरें में देखें Google ने क्या लिखा!

Monday, Jun 15, 2015 - 05:30 PM (IST)

कैलिफोर्निया: बड़ी कंपनियों को लेकर लोगों की अक्सर धारना होती है कि उनके लिए भावनाओं की कोई अहमियत नहीं, लेकिन गूगल ने हाल ही में ऐसा वाक्या पेश किया जो सबको अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर कर देगा। 

जानकारी के अनुसार ओक्लाहामा के रहने वाले पीटर ने  गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई किया था। लेकिन इंटरव्यू से पहले उसकी बहन की मौत हो गई और वह इंटरव्यू नहीं दे पाया। जैसे ही गूगल को इस बात का पता चला तो कंपनी के एक बड़े अफसर द्वारा पीटर को एक ई-मेल भेजा गया जिसमें उसकी बहन की मौत के लिए शोक जताया गया था। पीटर ने इस मेल को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ये बात सबके सामने आई। 

‘प्रिय पीटर, 
हमें हाल ही में यह दुखभरी खबर मिली। आपको और आपके परिवार को जो नुकसान हुआ है वह अकल्पनीय है, जिस दुख से आप गुजर रहे हैं उसकी भरपाई सिर्फ एक ई-मेल से नहीं हो सकती। इस मुश्किल समय में सिर्फ शब्दों से ही मैं आपका यह दुख कम करने की कोशिश कर सकता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि आप प्रेम से घिरे रहें और हमेशा अपनों का साथ मिले। ''

Advertising