गर्मिर्यो में पैदा होने वाले बच्चों का वजन होता है कम

Thursday, Jun 11, 2015 - 08:26 AM (IST)

वाशिंगटन : गर्मियों के दौरान पैदा होने वाले बच्चों का वजन कम होता है जबकि ठंड के मौसम दौरान जन्म लेने वाले बच्चों का भार अधिक होता है । एक शोध में यह खुलासा किया गया है ।

एक अन्य शोध के मुताबिक धूप में रहने की अवधि बॉडी मास इंडैक्स (बी.एम.आई.) और शरीर की चर्बी पर भी प्रभाव डाल सकती है । दिन के शुरुआती घंटों में सामान्य या तेज धूप में रहने वालों का बॉडी मास इंडैक्स कम होता है । 

अमरीका के इलिनॉय प्रांत के शिकागो शहर स्थित नॉर्थवैस्टर्न यूनिवर्सिटी की पी.एचडी की छात्रा एवं शोध की सह-लेखिका आई.वी. एन. चेऊंग ने कहा, ‘‘नतीजे सुबह के समय मध्यम या तेज धूप में रहने के महत्व पर जोर देते हैं।’’

Advertising