फेसबुक की मदद से ISIS बेच रहा है प्राचीन कलाकृतियां (PICS)

Tuesday, Jun 02, 2015 - 03:39 PM (IST)

वॉशिंगटनः सीरिया और ईराक के कई ऐतिहासिक शहरों पर कब्जा करने के बाद अब इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन आई.एस. यहां करोड़ों डॉलर की दुर्लभ धरोहरों की तस्करी रहा है। इन्हें बेचने के लिए वह सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक का सहारा ले रहा है।

वॉशिंगटन डीसी स्थित पत्रकार जैद बेंजामिन ने दावा किया है कि आई.एस. दुर्लभ और महंगी कलाकृतियों को इंटरनैट पर डालकर बेचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने सबूत में कई फेसबुक पेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि यह सीरिया की प्राचीन चीजें तुर्की में बेची जा रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, आई.एस.आई.एस. आतंकी करोड़ों के एंटिक्स की पश्चिमी और गल्फ देशों में दलालों की मदद से तस्करी कर रहे हैं। वहीं, डेली मेल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस्लामिक स्टेट ने 10 हजार साल पुराने कई एंटिक पर कब्जा जमा लिया है। इनमें से हर एक की कीमत एक मिलियन डॉलर (6.3 करोड़ रुपए) है। यह तुर्की और लेबनान के रास्ते अलग-अलग देशों में भेजे जा रहे हैं।

Advertising