पहले दी कैंसर को मात, फिर 92 साल की उम्र में बनाया नया कीर्तिमान!(Pics)

Monday, Jun 01, 2015 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सैंडियागो की रहने वाली हैरिएट थॉम्प्सन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 92 साल की उम्र में मैराथन की दौड़ खत्म करने वाली हैरिएट पहली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। जानकारी के मुताबिक, हैरिएट इससे पहले कैंसर को भी मात दे चुकी हैं। हैरिएट नेे जब 7 घंटे 24 मिनट में मैराथन पूरी की, तो पूरा माहौल उन्हें बधाई देने की आवाज से गूंज उठा।

ये उनका 17 वां मैराथन था। अपने इस रेस के बारे में उन्होंने कि वैसे तो हमेशा से कठिन रहा है लेकिन इस बार मेरे लिए ये और भी ज्यादा कठिन था क्योंकि मेरी तैयारी अच्छे तरीके से नहीं हो पाई क्योंकि मेरे पति की मौत के बाद मेरे पैरों में भी दर्द होने लगा था। पिछले बार हैरिएट ने यह मैराथन 7 घंटे 7 मिनट में पूरी की थी। 

Advertising