काम के वक्त पोर्न देखने में चीनी सबसे आगे

Saturday, May 30, 2015 - 04:41 AM (IST)

न्यूयार्क : काम के वक्त पोर्न फिल्में देखने में चीन के लोग सबसे आगे हैं। एक शोध में यह खुलासा किया गया है। शोधकत्र्ताओं के मुताबिक काम के घंटों के दौरान 19 प्रतिशत चीनी पोर्न वैबसाइटें देखते हैं। दूसरे स्थान पर मैक्सिको (10 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर ब्रिटेन (9 प्रतिशत) है।  इस शोध में 11 देशों के 1580 लोगों को शामिल किया गया। शोधकत्र्ताओं ने पाया कि साइबर सुरक्षा संबंधी खतरों के बावजूद कर्मचारी पोर्न वैबसाइटों को देखते हैं। 
 
हर 5 में से 2 कर्मचारी (लगभग 41 प्रतिशत) काम के दौरान सोशल मीडिया वैबसाइट भी देखते हैं। शोध में यह भी पाया गया कि सिंगापुर में 37 प्रतिशत कर्मचारी आई.टी. विभाग की मंजूरी के बिना कम्प्यूटर पर नई-नई वैबसाइटें देखते रहते हैं। आस्ट्रेलिया में यह संख्या 14 और फ्रांस में 16 प्रतिशत है। कर्मचारियों की इन हरकतों से व्यवसाय को तो नुक्सान होता ही है साथ ही हैकिंग का खतरा भी बढ़ जाता है। 
 
Advertising