भारत में मोदी की प्रगति वैश्विक नेतृत्व के लिए है जरूरी: बर्न्स

Thursday, May 28, 2015 - 09:05 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक जिम्मेदारियों को उठाने और भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए भारत के भीतर मोदी की प्रगति बेहद जरूरी है। 
 
पूर्व उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स कहा, ‘‘सुधारों की दिशा में मौजूद विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, मैं उनके दृढ़ संकल्प और आशावाद से हैरान था। ’’  मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल का विश्लेषण करने के लिए बन्र्स ने एक ई-बुक में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके देश में प्रगति वैश्विक साझेदारी और नेतृत्व की जिम्मेदारी उठाने के लिए बेहद जरूरी है। यह अमेरिकियों और भारतीयों के संबंधों को मजबूत करने के लिए भी बेहद जरूरी है।’’ 
 
उप विदेश मंत्री के रूप में बर्न्स आेबामा प्रशासन के पहले वरिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने मोदी द्वारा पिछले साल मई में पदभार संभाले जाने के बाद उनसे मुलाकात की थी। 
Advertising