नेपाल भूकंप का एक और डरावना वीडियो आया सामने

Tuesday, May 26, 2015 - 02:34 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल में 25 अप्रैल को आए भयंकर भूकंप में हजारों लोग बेघर हो गए। कईयों ने अपनी जान गंवा दी। नेपाल में आया यह कहर अबतक करीब 8500 लोगों को निगल गया है। 
 
इसी दौरान भूकंप से जुड़े कई वीभत्स वीडियो सामने आए, जिसमें सभी जान बचाते और काल के गाल में समाते हुए देखे गए है। इसी कड़ी में एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको भूकंप की भयावहता का अहसास होगा।
 
25 अप्रैल का वीडियो काठमांडू के एक मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज का है। फुटेज में भूकंप से अचानक मची अफरातफरी को देखा जा सकता है। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए अपनी जान बचा रहे हैं। भूकंप इतना तेज है कि लोग भागते समय डोल रहे हैं।
 
लाइव लीक पर जारी इस वीडियो के लिए कहा गया है कि भूकंप का ऐसा मंजर जापान में 9.0 तीव्रता में भी देखने को नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक नेपाल में 81 साल में ऐसा जबरदस्त भूकंप आया था। इससे पहले 1934 में नेपाल और उत्तरी बिहार में 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था। 
Advertising