एक बार फिर भूकंप के तीन झटकों से थर्राया नेपाल

Sunday, May 24, 2015 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडु और इसके आस-पास के इलाकों में आज तीन झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, यहां पहला झटका सुबह 7:06 बजे आया, जिसकी तीव्रता-4.2 थी। इसका केंद्र ढोलाका रहा। दूसरा झटका सुबह 10:38 बजे आया। इसकी तीव्रता 4.4 रही। तीसरे झटके की तीव्रता 4.2 रही, जबकि इसका केंद्र सिंधुपालचौक है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें कि इससे पहले नेपाल में आए दो भयंकर भूकंपों से मरने वालों की संख्या 8635 हो गई है और 89 विदेशियों समेत 300 से अधिक लोग अब अभी भी लापता हैं। वही, दूसरी तरफ नेपाल सरकार विदेशी पर्यटकों को एक बार फिर से आकर्षित करने के लिए क्षतिग्रस्त स्मारकों की मरम्मत करने की तैयारी में है।

Advertising