भूकंप ने फिर दी दस्तक, 5.7 आंकी गई तीव्रता

Sunday, May 24, 2015 - 10:25 AM (IST)

सिडनी: पापुआ न्यू गिनी में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने सुनामी की चेतावनी से इंकार किया है।

बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी में रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई थी। उस समय भूकंप की वजह से सुनामी का खतरा पैदा हो गया था और इमारतों को भी क्षति पहुंची थी। पापुआ न्यू गिनी समुद्र का एक द्वीप है, जोकि आस्ट्रेलिया के नजदीक है।

Advertising