''खतरनाक '' उड़ान को लेकर चीन ने अमेरिका को चेताया

Saturday, May 23, 2015 - 04:39 AM (IST)

बीजिंग : चीन ने विवादित दक्षिणी चीन सागर के ऊपर अमेरिकी टोही विमान को खदेडऩे का दावा करने के बाद अब अमेरिका को ऐसी खतरनाक उड़ान को लेकर चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय ने इस उड़ान को पूरी तरह गैरजिम्मेदार और खतरनाक करार दिया तथा चेतावनी दी कि अमेरिका के ऐसे कदमों से अप्रिय घटनाएं हो सकती है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली संवाददाताओं से कहा, टोही विमान जासूसी अभियान को अंजाम देने के लिए बीते 20 मई को चीन के नांशा द्वीप के निकट उड़ा था और चीन के सैनिकों ने रेडियो संचार के द्वारा इसको खदेड़ा।

अमेरिका का अत्याधुनिक टोही विमान पी-8 पोसेडोन स्प्राटली क्षेत्र के ऊपर से उड़ा था। चीन इसे नांशा द्वीप कहता है। इस विमान में सीएनएन टेलीविजन चैनल के चालक दल के सदस्य सवार थे। होंग ने कहा कि चीन प्रासंगिक इलाकों पर पैनी नजर रखेगा और अपने द्वीपों को किसी तरह का नुकसान पहुंचने पर जरूरी कदम उठाएगा।
Advertising