चीन में धर्म विदेशी प्रभाव से मुक्त होने चाहिए: शी

Thursday, May 21, 2015 - 07:36 PM (IST)

बीजिंग: वेटिकन के साथ दशकों के कटुतापूर्ण संबंध में सुधार लाने के प्रयासों के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि धर्म बाहरी प्रभाव से पूरी तरह स्वतंत्र होने चाहिए तथा स्थानीय धार्मिक समूहों को राष्ट्र के प्रति वफादारी को लेकर प्रतिबद्ध होना चाहिए। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सीपीसी की बैठक में शी ने कहा कि प्रशासन को धार्मिक क्षेत्र में व्यक्तियों के प्रभाव को महत्व देना चाहिए तथा देेश के विकास, सद्भाव और एकीकरण के लिए बेहतर सेवा करने की दिशा में उनका निर्देशन करना चाहिए।  

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शी ने कहा, ‘‘हमें धार्मिक मामलों को कानून के मुताबिक देखना चाहिए तथा धार्मिक समूहों को अपनी स्वेच्छा के अनुसार चलने की स्वतंत्रता के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। चीन में धर्म का विकास विदेशी प्रभाव से मुक्त होकर होना चाहिए।’’ शी ने वादा किया कि धार्मिक स्वतंत्रता की पार्टी की नीति पर पूरी तरह अमल होगा। हालिया इतिहास में पहली बार पिछले साल पोप और चीन की सरकार ने एक दूसरे का अभिनंदन किया। पोप को दक्षिण कोरिया जाते समय चीन के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत पहली बार दी गई। 
 
Advertising