भारतीय मूल की प्रीति को मिली कैमरन मंत्रिमंडल में अहम जिम्‍मेदारी

Tuesday, May 12, 2015 - 10:50 AM (IST)

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पहली पूरी तरह कंजर्वेटिव सरकार की नई कैबिनेट को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के सांसदों में शामिल प्रीति पटेल को नया रोजगार मंत्री बनाकर प्रोन्नत किया है। 
 
प्रीति गत 7 मई को हुए आम चुनाव में एसैक्स की विटहम सीट से बड़े अंतर से पुन: निर्वाचित हुई थीं। प्रीति पटेल ने ट्विटर संदेश में लिखा, निर्माण और पैंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है।
 
प्रीति ने कहा, ''ब्रिटेन और भारत के बीच वित्तीय साझेदारी को विकसित करना और विस्तार देना साल 2010 से इस सरकार का प्रमुख उद्देश्य रहा है।उन्होंने कहा, ''हम भारत सरकार के साथ निकटवर्ती संपर्क बनाना जारी रखेंगे ताकि हमारे महान राष्ट्र आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से लाभान्वित हों।
Advertising