Pics: नन्ही कैनल ने सबको चौंकाया, जन्म लेते ही हुई दिल की सर्जरी!

Monday, May 11, 2015 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली: ब्रिटेन में एक बच्ची को नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है, इस बच्ची को जन्म के एक मिनट के अंदर ही बेहद खतरनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, सबसे कम उम्र में ओपन हार्ट सर्जरी कराने वाली इस लड़की का नाम कैनल मुरिश है। कैनल के ऑप्रेशन में काफी रिस्क था, इसलिए उसके पेरेंट्स फेय और माइकल काफी डरे हुए थे। उन्होंने दो बार सर्जरी से इंकार कर दिया था, लेकिन फिर उन्होंने इसके लिए हां कर दी।

नहीं थी बचने की उम्मीद
बच्ची के पिता का कहना है कि हम में से किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह जिंदा बचेगी, लेकिन उसने सबको चौंका दिया और अब वह दो महीने की हो गई है। जन्म के बाद अब तक कैनल के 10 ऑप्रेशन किए गए हैं, जबकि अभी उसे दो बार और ओपन हार्ट सर्जरी करानी हैं ताकि उसके लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम की बीमारी को ठीक किया सके। 

क्या है बीमारी
कैनल की बीमारी यह है कि उसका सिर्फ दाएं तरफ का दिल धड़कता है और डॉक्टर उसके बाएं दिल को भी ठीक करना चाहते हैं। बच्ची को जिंदा रहने के लिए दिन में 11 टैबलेट लेने पड़ते हैं।

Advertising