पाकिस्तान: अदालत में उपस्थिति से छूट चाहता है लखवी

Tuesday, May 05, 2015 - 01:44 PM (IST)

इस्लामाबाद: मुंबई पर आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी ने आतंकवाद विरोधी अदालत में अपने विरूद्ध मामले की सुनवाई के दौरान सुरक्षा कारणों से उपस्थिति से छूट मांगी है। अदालत इस मामले की सुनवाई कल से शुरू कर रही है। 

आतंकवाद विरोधी अदालत ने जज सुहैल अकरम ने लखवी के आवेदन पर संकीय-जांच एजेंसी से 6 मई तक जवाब मांगा है। लखवी के वकील रजा रिजवान अब्बासी ने अदालत से कहा है कि उसे अदालत में आने की स्थिति में अपनी जान का खतरा है। लखवी को जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। अत: उसे व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी जानी चाहिए। 

Advertising