पैक्याओ की हार से फिलीपींस में गुस्सा, गुस्साए लोगों ने रखी मांग

Monday, May 04, 2015 - 12:42 AM (IST)

 अमेरिकी मुक्केबाज फ्फ्लॉयड मेवेदर जूनियर से रविवार को दुनिया के सबसे महंगे महामुकाबले में हारने वाले मैनी पैक्याओ के वतन फिलीपींस में नम आंखों के साथ गुस्साएं लोगों ने मैच के निर्णय को गलत बताते हुए दोबारा मुकाबला कराने की मांग की है।  सांतोस शहर में पैक्याओ के हारते ही कुछ प्रशंसक रोने लगे जबकि कुछ ने तुरंत दोबारा मैच कराने की मांग करते हुए कहा कि पैक्याओ इस जीत के हकदार थे और वह 12 राउंड के मुकाबले में ज्यादातर समय मेवेदर पर भारी दिखे। दावोस शहर के एक सांसद कार्लो एलेक्सी नोग्रेल्स ने कहा  कि यह घरेलू कोर्ट पर लिया गया निर्णय है। पैक्याओ को जीतना चाहिए था। उन्होंने मेवेदर को रिंग की रस्सियों पर गिरा दिया था। पैक्याओ ने फिलीपींस को निराश नहीं किया। उन्होंने पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया।

बडी-बडी स्क्रीनों पर मुकाबला देखने के लिए फिलीपींस के सारे सिनेमा हॉल, होटल और पार्क ठसाठस भरे हुए थे। राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्यूनो की प्रवक्ता एडविन लासिर्डा ने कहा कि वह स?मान के लिए लडे, न कि अंकों के लिए। उन्होंने दुनिया का दिल जीत लिया।  कई सारे प्रशंसकों ने मुकाबले के परिणाम से असहमति जताई। स्थानीय विशेषज्ञों का मानना है कि मेवेदर ज्यादा बेहतर बचाव कर सकते थे और सटीक पंच लगा सकते थे जबकि पैक्याओ काफी आक्रामक थे। 

Advertising