गर्दन में सूजन खतरे का संकेत

Monday, Apr 27, 2015 - 06:06 PM (IST)

लंदन: एक नए अध्ययन से पता चला है कि लंबे समय तक गर्दन की ग्रंथियों में सूजन लिंफोनिया होने के खतरे का संकेत है। लिंफोनिया एक तरह का कैंसर है।अध्ययन से पता चला है कि अकारण गर्दन की ग्रंथियों में सूजन से ग्रस्त मरीजों को विशेषीकृत जांच का सुझाव दिया जाना चाहिए।

ब्रिटेन में युनिवर्सिटी ऑफ एक्सटर मेडिकल स्कूल के प्रोफसर विली हैमिल्टन के मुताबिक, ‘‘हमारे अध्ययनों से पता चला है कि विशेष रूप से गर्दन की ग्रंथियों में सूजन से कैंसर हो सकता है।’’ हैमिल्टन ने कहा, ‘‘हालांकि, गले में संक्रमण की वजह से ग्रंथियों में सूजन सामान्य बात है, लेकिन कैंसर में यह सूजन व्यापक और दर्दरहित होती है।

लोगों को इसकी जानकारी है कि गर्दन में सूजन कैंसर का प्रतीक है, लेकिन इस अध्ययन से पता चला है कि कैंसर होने का खतरा पहले से अधिक है।’’ अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक, ब्रिटेन में प्रतिवर्ष 14,500 से अधिक लोगों में लिंफोनिया की पुष्टि होती है और लगभग 5,000 लोग कैंसर से मौत के शिकार हो जाते हैं। इस शोध को ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ जनरल प्रैक्टिस’ में प्रकाशित किया गया है।

Advertising