Pics: भूकंप के बाद नेपाल में 8 किमी. का किराया 8 हजार रुपए!

Monday, Apr 27, 2015 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: नेपाल में आए भूकंप के बाद काठमांडू एयरपोर्ट पर भारत वापस लौटने वाले भारतीयों की लंबी कतारें लगीं हुईं हैं। फ्लाइटें रद्द होने की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय वहां फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के वेल्लोर से आईं पूजा भंडारी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि भूकंप के भूकंप के झटके बार-बार आ रहे हैं और जहां हम बैठे थे वह जगह भी भूकंप से तबाह हो गई। 

पूजा भंडारी का कहना है कि वह हर हालत में भारत जाना चाहती है, लेकिन इतने समय से लाइन में लगे रहने के बावजूद अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। एयरपोर्ट पर फंसे कुछ अन्य लोगों ने बताया कि वह 8 किलोमीटर पैदल चलकर एयरपोर्ट तक आए हैं क्योंकि टैक्सी वाले 8000 रुपए किराया मांग रहे हैं। इन पर्यटकों का हाल जानकर तो ऐसा ही लगता है कि भूकंप का खौफ और अपने देश सुरक्षित लौटने का सपना लिए वे एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे है। अब देखना यह होगा कि कब तक भारतीय सरकार इन्हें मदद उपलब्ध करवा पाने में सफल होती है।

Advertising