हिमस्खलन से भी नहीं हारा तिरंगा !

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 11:46 PM (IST)

काठमांडूः माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने असम से नेपाल गए 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल को भूकंप के दौरान कथित तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। नेपाल में 7.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद बेस कैंप में मौजूद दल के सदस्यों ने नीचे उतरना शुरू कर दिया है।


दल के एक सदस्य प्रणय बोर्दोलोई ने टेलीफोन पर कहा, "हम सुरक्षित हैं और बेस कैंप से नीचे गॉर्सेप नामक जगह की ओर लौट रहे हैं।"
दल ने ट्विटर पर फोटो भी पोस्ट कीं। इस दल में कुल नौ पर्वतारोही व दो प्रबंधक हैं और बीते 18 अप्रैल से ही बेस कैंप में हैं। 


यह दल शनिवार सुबह अनुकूलन अभ्यास करने गया था और बेस कैंप से ऊपर था, जिस दौरान भूकंप के कारण हिमस्खलन हुआ।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News