तस्वीरों में देखें चीन में तबाही का वो मंजर जब भूकंप ने ली थी 70,000 लोगों की जानें

Saturday, Apr 25, 2015 - 09:28 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के साथ आज कई देशों में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। नेपाल में इसका असर ज्यादा देखने को मिला. जहा लगभग 750 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही भारत, पाकिस्‍तान, नेपाल, बांग्‍लादेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई। पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू इसका केंद्र था।

बता दें कि इससे तीव्रता वाला ही भूकंप 2008 में चीन में आया था. चीन के सिचुआन प्रांत के वेनचुआन में 12 मई 2008 को जबरदस्त 8.0 रिक्टर पैमाने पर आए भूकंप ने एक मिनट में ही चीन को तहस-नहस कर दिया था। जिसमें लगभग 70,000 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें करीब साढ़े तीन लाख लोग घायल हुए थे और 22 हजार लोग लापता हो गए थे। 
 
सिर्फ एक मिनट में इस आपदा ने पूरे वेनचुआन काउंटी को तबाह कर दिया था। आपदा के बाद चीनी सेना ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए कई महीनों तक राहत कार्य चलता रहा था। भयानक आपदा में लगभग पांच करोड़ लोगों का घर छिन गया था। आपदा के बाद फिलहाल चीन के हालात काफी बदल चुके है।
 
Advertising