चीनी राष्ट्रपति पहुंचे पाक, 51 समझौते किए

Tuesday, Apr 21, 2015 - 12:42 AM (IST)

इस्लामाबाद : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान की अपनी पहली सरकारी यात्रा पर आज यहां पहुंचे। इस दौरान भारत की ङ्क्षचताओं को दरकिनार करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के साथ उसके कब्जे वाले कश्मीर से होते हुए आॢथक गलियारे के निर्माण के लिए 46 अरब डालर के समझौते सहित कुल 51 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिससे क्षेत्र में चीन का दबदबा और बढऩे की आशंका बढ़ गई है। शी जिनपिंग के 2 दिवसीय पाकिस्तान दौरे की वजह से रावलपिंडी और इस्लामाबाद में रैड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
 
जिनपिंग ने पाकिस्तान की अपनी पहली ऐतिहासिक सरकारी यात्रा के दौरान विदेश में अब तक के सबसे बड़े निवेश के तहत महत्वाकांक्षी 3000 किलोमीटर की चीन-पाक आॢथक गलियारा (सी.पी.ई.ए.सी.) का औपचारिक अनावरण किया। इस बीच चीन ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में उसकी भूमिका दोनों देशों में शांति वार्ता को बढ़ावा देने की है। 
Advertising