चुपके से भारत के लिए खतरा पैदा कर रहा चीन!

Saturday, Apr 18, 2015 - 01:36 PM (IST)

बीजिंग: सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों ये यह कहा जा रहा है कि चीन चुपके से विवादित दक्षिण चीन सागर में बड़ी ही तेजी के साथ हवाई पट्टी का निर्माण कर रहा है। इस हवाई पट्टी पर काफी बड़े विमान भी उतरने में सक्षम होंगे। चीन के इस कदम से नया विवाद पैदा होने की आशंका जताई जा रही है। 

दरअसल, 23 मार्च को एयरबस डिफेंस एंड स्पेस की ओर से उपलब्ध कराई गई तस्वीरों के मुताबिक उपग्रह से ली गई तस्वीरों में 503 मीटर की एक पक्की सतह दिखाई पड़ी, जबकि चीन का दावा है कि यह पट्टी 53 मीटर की है। फेरी क्रास रीफ के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित इस इलाके को चीन ने वर्ष 2014 के आखिरी में द्वीप के तौर पर तब्दील करना शुरू किया था। चीन ने इसके बाद से यहां बड़े पैमाने पर भूमि का निर्माण किया। 

आईएचएस जेन्स डिफेंस वीकली के मुताबिक, चीन की ओर से निर्मित इस भूमि पर करीब 3000 मीटर का रनवे बनाने की क्षमता है। तस्वीरों के मुताबिक, चीन सुबी रीफ पर भी कृत्रिम द्वीप बना रहा है, अगर इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो दूसरी हवाई पट्टी के लिए भी पर्याप्त भूमि हो जाएगी। 

Advertising