बम विस्फोट में मारा गया आतंकी हाफिज सईद !

Saturday, Apr 18, 2015 - 05:04 AM (IST)

पेशावर: सोशल मीडिया पर उस समय लोग हैरान रह गए जब सोशल मीडिया पर आतंकी मोहम्मद हाफिज सईद की मौत की अफवाह पानी की तरह फैल गई, लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि इतना बड़ा आतंकवादी मारा गया जिसकी मीडिया पर कोई खबर नहीं आई, और न ही किसी न्यूज चैनल में दिखाया गया। तो इसके लिए उन्होंने कई जगह से जानकारी भी जुटाई लेकिन कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली कि सईद मारा गया। 

अफवाह यह उड़ी कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद खुद के प्लांट किए गए बम से हुए विस्फोट में मारा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज देश के अशांत उत्तर-पश्चिम कबीलाई इलाके में सड़क किनारे बम प्लांट कर रहा था, तभी उसमें हुए विस्फोट में वह मारा गया। हाफिज के साथ-साथ उसके दो अन्य साथी भी मारे गए। लोगों को लगा कि मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद मारा गया। लोगों ने इस खबर को रिट्वीट करना शुरू कर दिया। इसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े नेताओं को पूछना शुरू कर दिया जिसका कोई जवाब नहीं आया। और बाद में पता चला कि यह सिर्फ अफवाह ही थी कि सईद मारा गया। 
Advertising