तस्वीरों में देखें, मजदूरों के काम करने का खौफनाक तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2015 - 05:44 PM (IST)

पिंगजियांग: चीन के हुनान प्रांत के पिंगजियांग काउंटी से बेहद ही खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं जहां बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के हजारों फीट ऊंचे पहाड़ के किनारे पर मजदूर सड़क बना रहे हैं। हैरान करने वाली खबर यह है कि बिना रस्सी और बिना सुरक्षा इंतजाम के ये मजदूर हजारों फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे हैं। 
 
लकड़ी के बने रास्तों के जरिए मजदूर दिनभर भारी-भरकम सामानों की ढुलाई से लेकर निर्माण तक का सारा काम करते हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वर्कर्स पहाड़ के सहारे लगाए सिर्फ मेटल रॉड पर चलते नजर आ रहे हैं। इस सड़क के निर्माण के पीछे चीनी अधिकारियों की मंशा पर्यटन को बढ़ावा देना है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इसके जरिए हजारों और टूरिस्ट इलाके का रुख करेंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News