यमन की हिंसा से अाजाद हुए 358 भारतीय

Thursday, Apr 02, 2015 - 09:20 PM (IST)

नई दिल्ली: यमन में फंसे 358 भारतीय सही सलामत भारत पहुंच चुके हैं। वायु सेना के विशेष विमान से 190 भारतीय गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। जबकि बुधवार देर रात 168 लोगों को वायुसेना के सी 17 विमान से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचाया गया। अपने वतन वापस लौटने पर सभी ने राहत की सांस ली। 

बता दें कि भारत ने संघर्ष प्रभावित यमन में अपने देशवासियों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान के तहत बुधवार को 350 लोगों को अदन से बाहर निकालकर उन्हें पड़ोसी देश जिबूती पहुंचाया था। यहां से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ग्लोबमास्टर परिवहन विमान से उन्हें स्वदेश लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि बाहर निकाले गए 350 भारतीय नागरिकों में 206 केरल, 40 तमिलनाडु, 31 महाराष्ट्र, 23 पश्चिम बंगाल, 22 दिल्ली, 15 कर्नाटक तथा 13 आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के निवासी हैं। 

दरअसल, यमन में 22 जनवरी को शिया हौथी विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी का तख्ता पलट कर राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से वहां संघर्ष जारी है। सऊदी अरब के नेतृत्व में 10 अरब देशों की गठबंधन सेना ने हौती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

Advertising