पाक के पूर्व राष्ट्रपति की खूबसूरत बेटी रखेगी राजनीति में कदम (देखें तस्वीरें)

Wednesday, Apr 01, 2015 - 05:02 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पी.पी.पी. के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो के बीच के रिश्ते इस समय अच्छे नहीं चल रहे हैं। इसी बीच सूत्रों में यह बात सामने आई है कि जरदारी अपनी बेटी बख्तावर भुट्टो को राजनीति में उतारने की योजना बना रहे हैं।

आपको बता दें कि बिलावल भुट्टो जरदारी आधिकारिक तौर पर पिछले साल ही राजनीति में आए थे लेकिन पार्टी को लेकर कई मामलों में दोनों के बीच मतभेद हो गया है। 

वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बिलावल लंदन में रह रहे हैं और उच्च शिक्षा के लिए दो साल के लिए राजनीति से ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। उनकी नामौजूदगी में पार्टी को अग्रिम मोर्चे पर भुट्टो परिवार के एक सदस्य की जरूरत है और जरदारी अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने की योजना बना रहे हैं। बख्तावर ब्रिटेन की नामी  यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से ग्रेजुएट हैं।

 
Advertising