बच्चे को दूध पिलाने की इस मां ने चुकाई ये कीमत!

Wednesday, Apr 01, 2015 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: विमान में एक महिला द्धारा अपने बच्चे को दूध पिलाने के चलते उसे प्लेन से उतार दिया गया और मजबूरन उसे दूसरे प्लेन से सफर करना पड़ा। इस घटना के बाद विमान कंपनी के फेसबुक पेज पर यात्रियों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, वीर्गिनी रूटगर्स, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के विमान में सवार हुई थी। उसने टेक ऑफ से पहले अपने बेटे को स्तनपान करवाना शुरू कर दिया। इस पर विमान के स्टाफ ने उन्हें रोका, जब महिला नहीं मानी तो उन्होंने बच्चे सहित गोल्ड कोस्ट एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

वीर्गिनी ने बताया कि उसने बच्चे का चेहरा ढक रखा था, लेकिन फिर भी क्रू मेंबर को ऐतराज था। वहीं विमान में बैठी एक और महिला यात्री ने विमान कंपनी के फेसबुक पेज पर लिखा है कि सारे नियम मानने के बाद भी महिला के साथ क्रू ने गलत व्यवहार किया। हालांकि, महिला पर कोई चार्ज नहीं लगाया गया, लेकिन वह एयरपोर्ट पर अकेली रही। कंपनी ने महिला को मुआवजा देने से भी साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा नियमों के अंतर्गत ही किया गया है।

Advertising