बाल-बाल बचा एयर कनाडा का जेट विमान, 23 यात्री घायल

Sunday, Mar 29, 2015 - 06:08 PM (IST)

मांट्रियल: नोवा स्कोटिया में हालीफैक्स के मुख्य हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एयर कनाडा का एक जेट विमान रनवे से बाहर चला गया और कम से कम 23 लोग घायल हो गए।

विमान सेवा ने आज ट्विटर पर बताया कि उड़ान एसी 624 टोरंटो हैलीफैक्स में उतरने के बाद रनवे से बाहर चला गया। लेकिन उसने यह नहीं बताया कि एयरबस ए 320 स्टानफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद किस वजह से रनवे से बाहर चला गया। हालांकि कनाडा के इस पूर्वी शहर में हिमपात हो रहा था और पर्यावरण विभाग ने हिमपात अलर्ट और निम्न दृश्यत की चेतावनी जारी की थी। 

एयरलाइन ने खबर दी कि 23 लोगों को चोटें आयीं लेकिन हैलीफैक्स एयरपोर्ट के प्रवक्ता पीटर स्पूरवे ने बताया कि 25 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं लेकिन किसी की जान को खतरा नहीं है। एयर कनाडा के अनुसार विमान में चालक दल के पांच सदस्य और 133 यात्री थे।

Advertising