सोमालिया में आंतकी हमला, स्विट्जरलैंड के राजदूत समेत 15 की मौत

Saturday, Mar 28, 2015 - 01:44 PM (IST)

मोगादिशु: शुक्रवार को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक होटल में आतंकवादी हमला हुआ। आतंकी संगठन अल-शबाब के प्रवक्ता अब्दुल अजीज अबू मुसाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह संगठन आंतकी समूह अलकायदा से जुड़ा हुआ है। इस संगठन में 15 लोगों की मौत और 20 लोग जख्मी हो गए हैं। इस हमले में सोमालिया में स्विट्जरलैंड के राजदूत की भी मौत हो गई। इसके अलावा मरने वालों में स्थानीय नागिरक, होटल गार्ड और सैनिक शामिल हैं। 

सोमालियाई सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, शहर के माका अल मुकरामा होटल के बाहर एक कार बम धमाका हुआ। इसके बाद कुछ हथियारबंद आतंकवादी होटल में घुस गए। ये काफी उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है, इसके बावजूद आतंकी अपनी कोशिश में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि सोमालियाई सुरक्षाकर्मियों ने तीन घंटे की भीषण लड़ाई के बाद स्थिति पर काबू पा लिया।

एक अन्य अधिकारी मोहम्मद हसन ने बताया कि इस कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए और इमारत को पूरी तरह से सैन्य कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9 शव निकाले गए हैं जो अधिकतर होटल के सुरक्षाकर्मी और होटल में आए मेहमानों के हैं। 

Advertising