जब हवाई अड्डे पर उतरते हुए विमान से टकरा गया पक्षी

Sunday, Mar 22, 2015 - 09:33 PM (IST)

काठमांडो: बैंकॉक से आ रहा थाई एयरवेज का एक विमान आज नेपाल के यहां स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक पक्षी से टकराने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। थाई एयरवेज की उड़ान टीजी320 दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी, उसी समय एक चील उससे टकरा गया।  

हवाई अड्डे के अधिकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बोइंग 777..2डी7 के दाहिने इंजन को मामूली क्षति पहुंची।  इस घटना में कोई अन्य क्षति की सूचना नहीं है। विमान में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी नहीं है। परिचालन विभाग के निदेशक देव चंद्र लाल कर्ण ने कहा कि विमान ने यद्यपि आपात स्थिति में उतरने की कोई मांग नहीं की और वह सामान्य तरीके से उतरा। अधिकारी के अनुसार उड़ान टीआईए पर कुछ मिनट बाद उतर गई। यद्यपि उसे दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होना था जिसमें विलंब हुआ। थाई एयरवेज के तकनीशियनों द्वारा क्षतिग्रस्त इंजन को ठीक किये जाने के बाद विमान ने शाम साढ़े छह बजे उड़ान भरी।  
Advertising