नकली सिगरेट जलाकर बनाई बिजली (देखें तस्वारें)

Monday, Mar 16, 2015 - 07:12 AM (IST)

शूचांग: चीन के एक एक पावर प्लांट में नकली सिगरेट को जलाकर बिजली पैदा की गई। हेनान प्रांत की शूचांग काउंटी में टोबैको मोनोपोली ब्यूरो की ओर से प्लांट को नकली सिगरेट के 447 कार्टन भेजे गए। सूत्रों के अनुसार , ये नकली सिगरेट के कार्टन 2014 में जब्त किए गए थे। इन कार्टन में 50 अलग-अलग ब्रांड के नाम की नकली सिगरेट शामिल थीं।

ट्रको में भर-भर के सिगरेट के कार्टन प्लांट तक पहंचाए गए, जहां मजदूरों ने सभी कार्टनों से सिगरेट निकाली और उन्हें एक जगह इकट्ठा किया। अंत में जब्त की गई इन सिगरेट को प्लांट में जला दिया गया और इनसे 10,000 किलोवाट बिजली पैदा की गई। बीते साल दिसंबर में हेनान प्रांत के ही लुओयांग शहर में खराब और कटे-फटे बैंकनोट का इस्तेमाल पहली बार जैव ईधन तैयार करने के लिए किया गया था।

Advertising