उत्तर कोरिया ने किया 7 मिसाइलों का परीक्षण

Friday, Mar 13, 2015 - 06:08 PM (IST)

सियोल: उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में जमीन से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलों का परीक्षण किया। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेसीएस ने एक बयान में बताया, ‘‘उत्तर कोरियाई सेना ने गुरुवार शाम साउथ हेमक्योंग प्रांत के सियोंडोक से पूर्वी सागर में जमीन से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलों का परीक्षण किया।’’ परीक्षण के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंगुन भी मौजूद रहे।

जेसीएस ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों की परीक्षण फायरिंग, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास का विरोध जताने के लिए किया है। इसने कहा सियोल की सेना ने सैन्य अभ्यास के माध्यम से गठबंधन को मजबूत करने की योजना बनाई है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने संयुक्त सेनाओं की अभियान और लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए दो मार्च को अपने वार्षिक  सैन्य अभ्यास- की रिजॉल्व और फोआल ईगल शुरू किए थे।

Advertising