भारत के साथ सीमा मुद्दे के समाधान की राह कठिन : चीन

Sunday, Mar 08, 2015 - 06:57 PM (IST)

 बीजिंग : चीन ने आज कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद ‘‘नियंत्रण में है’’ क्योंकि इस जटिल मुद्दे के समाधान के लिए मजबूत रिश्तों की दरकार थी । यह कुछ एेसा है जैसे किसी पर्वत पर चढ़ते हुए शिखर की आेर रास्ता और ‘‘मुश्किल भरा’’ हो जाता है ।  देश की विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस से इतर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि भारतीय हाथी और चीनी ड्रैगन को सीमा विवाद के अंतिम समाधान के लिए द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए और अधिक काम करना चाहिए।  वांग ने राष्ट्र भर में प्रसारित अपने संबोधन में यहां कहा, ‘‘जहां तक चीन भारत सीमा का सवाल है, यह इतिहास की विरासत है । हमने कई सालों तक इस पर काम किया और सीमा वार्ता में कुछ प्रगति की । ’’  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित यात्रा और सीमा वार्ता में किसी तरह की सफलता की संभावना के ‘पीटीआई’ के सवाल के जवाब में वांग ने कहा, ‘‘यह पहाड़ पर चढऩे के समान है। उपर चढ़ते समय यह और कठिन होता जाता है।

इसीलिए सबसे बड़ी जरूरत इस बात की है कि हम चीन  भारत सहयोग को मजबूत बनाने के लिए और कदम उठाएं ताकि सीमा के सवाल का समाधान निकालने में सक्षम हो सकें ।’’  वांग ने सीमा वार्ता के आगामी 18वें दौर से पहले इस मुद्दे पर विस्तृत टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘विवाद नियंत्रण में है। अभी सीमा वार्ता छोटी-छोटी सकारात्मक घटनाआें के साथ प्रक्रिया में है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जब मोदी इस साल के आखिर में चीन की अपनी यात्रा पर आएंगे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत का इंतजार है।  उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सितंबर में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत की एेतिहासिक यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में दोनों नेताआें की चरखा चलाती हुई तस्वीर चीन में भी काफी चर्चित हुई थी।’’ 

 

Advertising