Twitter पर ‘इंडियाज डॉटर’ हैश टैग बना ग्लोबल ट्रेंड

Thursday, Mar 05, 2015 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्ली: ‘बीबीसी’ की ओर से विवादास्पद वृत्तचित्र ‘इंडियाज डॉटर’ का प्रसारण किए जाने के कुछ घंटों बाद गुरुवार को ट्विटर पर ‘इंडियाज डॉटर’ हैश टैग, टॉप ग्लोबल ट्रेंड बन गया। यह वृत्तचित्र राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आधारित है।

दो अन्य हैश टैग ‘निर्भया इंसल्टेड’ और ‘डान्ट रेप अगेन’ भी क्रमश: दूसरे व चौधे पायदान पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं। इस वृत्तचित्र को गुरुवार तड़के वीडियो वेबसाइट यूट्यूब पर अपलोड किया गया। इसके तुरंत बाद यह अचानक से फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य सोशल साइटों पर धड़ाधड़ देखा गया। बीबीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘बीबीसी आईप्लेयर टीवी प्रोग्राम सिर्फ ब्रिटेन में उपलब्ध होंगे।’’

वृत्तचित्र को ब्रिटिश फिल्मकार लेस्ली उडविन ने बनाया है। वृत्तचित्र दुष्कर्म के दोषियों में से एक के साक्षात्कार के कारण विवादों में है। पीड़िता को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

Advertising